चार साल के अधिकतम स्तर पर पहुँची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

By स्वाति सिंह | Published: April 1, 2018 02:21 PM2018-04-01T14:21:03+5:302018-04-01T14:21:03+5:30

इसके अलावा अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में पेट्रोल लगभग 83 रुपये लीटर और डीजल लगभग 74 रुपये पर पहुंच सकता है।

petrol-diesel-get-more-hike-in-last-four-year-check-out-April 1-2018-price | चार साल के अधिकतम स्तर पर पहुँची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

चार साल के अधिकतम स्तर पर पहुँची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: वितीय वर्ष शुरू होते ही रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आसमान छू लिया है।अभी फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल  73.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 64.58 रुपये है।  हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी दाम और भी बढ़ने की आशंका है।  माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की वजह ऐसा हो रहा है। 

इसके अलावा अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में पेट्रोल लगभग 83 रुपये लीटर और डीजल लगभग 74 रुपये पर पहुंच सकता है।  इससे पहले अभी हाल ही में 21 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.20 रुपए/लीटर थे। वहीं, 27 मार्च को ये कीमतें 72.79 पर पहुंच चूका था। डब्ल्यूटीआई क्रूड मौजूदा समय में 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 65.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 70.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

खबर के अनुसार ब्रेंट क्रूड ने 31 जनवरी को 70 डॉलर के पार निकला था और उस वक्त 70.97 के स्तर तक पहुंचा था। अब इसमें दामों में बढ़त देखने को मिल सकती है। दिल्ली में 27 मार्च को पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 27 मार्च को 72.90 रुपए/लीटर था। पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है। 

Web Title: petrol-diesel-get-more-hike-in-last-four-year-check-out-April 1-2018-price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे