खुशखबरी! पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, प्रमुख शहरों में ये होंगी नई दरें
By रुस्तम राणा | Updated: March 14, 2024 22:22 IST2024-03-14T21:48:11+5:302024-03-14T22:22:16+5:30
नई दरों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये हो जाएगी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये हो जाएगी, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये होगी।

खुशखबरी! पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, प्रमुख शहरों में ये होंगी नई दरें
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार की रात को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये की कटौती की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। नई दरों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये हो जाएगी, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये हो जाएगा। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.63 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर होगा।
वहीं डीजल के दाम की बात करें तो नई दरों के तहत दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये से घटकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये से घटकर 92.15 रुपये होगी। कोलकाता में डीजल की कीमत 92.76 रुपये से घटकर 90.76 रुपये चुकाने होंगे। जबकि चेन्नई में डीजल की कीमत 94.24 रुपये से घटकर 92.34 रुपये प्रति लीटर होगी।
Petrol and Diesel prices reduced by Rs 2 per litre: Sources pic.twitter.com/EsKRPQLp4i
— ANI (@ANI) March 14, 2024
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी मालवाहक वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत भी कम हो जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले जनता के लिए यह एक राहत की सांस की हैं।