Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है आपके शहर में भाव

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 28, 2020 06:32 IST2020-07-28T06:32:55+5:302020-07-28T06:32:55+5:30

Fuel Price in India: जुलाई के महीने में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम बढ़ा रही हैं। इस महीने डीजल करीब 1.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

petrol and diesel price today 28 julyHere are daily petrol, diesel rates delhi and across country | Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है आपके शहर में भाव

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपेट्रोल के दामों में 29 जून 2020 बाद से फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल की कीमत उस वक्त 5 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। दिल्ली में पेट्रोल अभी 81.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

नई दिल्ली: पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol diesel price) में आज (28 जुलाई) को कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि डीजल के दाम पिछले दिनों (27 जुलाई) बढ़े थे। दिल्ली में डीजल (Diesel price hike) की कीमत 15 पैसे बढ़े थे। दिल्ली में मंगलवार (28 जुलाई) को पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 77.04 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये बिक रहा है। 

पेट्रोल की कीमतें काफी दिनों से नहीं बढ़ाए गए हैं। इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव पेट्रोल से ज्यादा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (28 जुलाई, 2020)
आगरा- 80.82 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर
भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (28 जुलाई, 2020)
आगरा- 73.49 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 79.15 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 73.85 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 81.20 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.23 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 80.02 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 73.18 रुपये/लीटर

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट

तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं।

पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

English summary :
Petrol-diesel Prices Today (28 July) Update. However, the price of diesel had increased in the previous days (27 July). Diesel price hike in Delhi was increased by 15 paise. Petrol is being sold at Rs 80.43 per liter on Tuesday (July 28) in Delhi. Rs 87.19 per liter in Mumbai, Rs 82.10 per liter in Kolkata and Rs 83.63 per liter in Chennai.


Web Title: petrol and diesel price today 28 julyHere are daily petrol, diesel rates delhi and across country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे