Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दिल्ली समेत दूसरे शहरों में क्या हैं आज रेट, जानिए
By विनीत कुमार | Updated: August 6, 2020 06:44 IST2020-08-06T06:44:19+5:302020-08-06T06:44:19+5:30
Petrol and Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं और कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल आज 80.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। अन्य शहरों के भी रेट जानिए।

6 अगस्त: पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल के रेट में आज पिछले दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली में आज पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के भी रेट में कोई बदलाव नहीं है और ये 73.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पिछले महीने डीजल के भाव दिल्ली में पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए थ। हालांकि, दिल्ली सरकार के वैट घटाने की घोषणा के बाद इसमें कमी आई है।
देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.05 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत 83.63 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं है।
मुंबई में डीजल आज 80.11 रुपये/लीटर है। कोलकाता में भी डीजल के दाम स्थिर हैं। यहां डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये/लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (6 अगस्त, 2020)
आगरा- 80.84 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.93 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 81.10 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 88.36 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.11 रुपये/लीटर
भोपाल- 88.11 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 81.03 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (6 अगस्त, 2020)
आगरा- 73.51 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 79.11 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 73.86 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 81.28 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.06 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 80.03 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 73.21 रुपये/लीटर
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम भी रोजाना SMS के जरिए देख सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।