Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई बदलाव नहीं, जाने आपके शहर में क्या है रेट
By विनीत कुमार | Updated: May 30, 2020 06:27 IST2020-05-30T06:27:42+5:302020-05-30T06:27:42+5:30
Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की मांग पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुछ दिनों में और सुधार होगा। फिलहाल इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।

Petrol and Diesel Price: रेट में कोई बदलाव नहीं (फाइल फोटो)
कोरोना लॉकडाउन का चौथे चरण कल यानी 31 मई को खत्म होने जा रहा है। इस चरण में मिले कुछ छूट ने पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी है। हालांकि, दाम अभी स्थिर है। 30 मई यानी आज के पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत 75.54 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, डीजल की बात करें तो यहां भी कीमत नहीं बदले हैं। दिल्ली में आज डीजल 69.39 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 66.21 रुपये/लीटर है। कोलकाता में भी डीजल के रेट में कोई उछाल नहीं है। यहां डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये/लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (29 मई, 2020)
आगरा- 73.78 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 74.05 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 77.39 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 73.55 रुपये/लीटर
भोपाल- 77.58 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 71.72 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (29 मई, 2020)
आगरा- 63.69 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.19 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 63.99 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 67.30 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 65.96 रुपये/लीटर
भोपाल- 68.29 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 67.73 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 62.03 रुपये/लीटर