Per Capita Income: बीते 10 सालों से अब तक देश के इन राज्यों की बढ़ी प्रति व्यक्ति आय, जानें 

By आकाश चौरसिया | Published: October 31, 2023 11:09 AM2023-10-31T11:09:33+5:302023-10-31T11:47:25+5:30

भारत में इन 10 राज्यों ने प्रति व्यक्ति आय में बढ़त बना ली है। सबसे चौकाने वाले आंकड़ें तो मध्य प्रदेश के आए हैं, जिसे कभी बीमारू राज्य की सूची में डाला गया था। वह आज तीसरे पायदान पर ग्रोथ करने में पहुंच गया है।

Per Capita Income income has increased in these states of the country in the last decades | Per Capita Income: बीते 10 सालों से अब तक देश के इन राज्यों की बढ़ी प्रति व्यक्ति आय, जानें 

फाइल फोटो

Highlightsप्रति व्यक्ति आय में कर्नाटक सबसे ऊपर हैइसके बाद दक्षिण राज्य में पड़ोसी तेलंगाना का नंबर आता हैमध्य प्रदेश ने तो सबको चौंका दिया है, ग्रोथ करने में तीसरा स्थान मिला

नई दिल्ली: पिछले 10 सालों में लोगों की प्रति व्यक्ति दो गुनी गई है। वित्त-वर्ष 2012-13 में भारत के प्रति व्यक्ति आय मौजूदी पर 70,983 रुपए थी, जो वित्त-वर्ष में बढ़कर 1.72 लाख जा पहुंची है। यह बढ़ोतरी काफी शानदार है, देश के हर वर्ग के लिए। वहीं, अब ऐसे में उन सभी राज्यों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले दशक में प्रति व्यक्ति आय में बहुत तेजी से उछाल आया है।   

यह डाटा भारतीय अर्थव्यवस्था की निगरानी के लिए केंद्र और प्रेस सूचना ब्यूरो से मिले हैं, जिनमें यह बात सामने आई है। इस सूची में ये भी पता चला है कि चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर भी 9.3 फीसदी 10 सालों में बढ़ा है। 

देश के अहम राज्य, जिनकी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

-इस फेहरिस्त में कर्नाटक सबसे ऊपर है, जो भारत के दक्षिणी हिस्से में आता है और वहां की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 14.7 फीसदी बढ़ गई है। कर्नाटक की प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2013 में 76,578 रुपये से 294 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 3.02 लाख रुपए हो गई है।

-दूसरे दक्षिण राज्य तेलांगना का भी हाल मिला जुला रहा है। तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 262 फीसदी बढ़कर वित्त-वर्ष 2023 में 3.09 लाख रुपए हो गई है। यह पहले तक  85,169 रुपए ही मात्र थी। वहीं, चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 13.7 फीसदी हो गया है। 

-मध्य प्रदेश भी इस रेस में तीसरे नंबर पर रहा है। पहले तक यह बीमारु राज्य में गिना जाता था, जिसमें काफी तेजी से सुधार हुआ है। एमपी की प्रति व्यक्ति आय 43,426 रुपए से बढ़कर वित्त-वर्ष 23 में 1.41 लाख रुपए हो गई है। इससे सीधे तौर पर 224 फीसदी की उछाल लगाई है, चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 12.5 फीसदी की रही। 

-एमपी के बाद ओडिसा आया, जिसने 49,227 रुपए से बढ़कर 1.51 लाख रुपए हो गई है, राज्य ने पिछले 10 सालों से अब तक 206 फीसदी की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही राज्य का चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 11.84 फीसदी हो गया है। 

-वहीं, पांचवें नंबर पर उत्तर-पूर्वी राज्यों से असम आ गया है। इसके साथ ही राज्य की प्रति व्यक्ति आय 38,945 रुपए से बढ़कर 1.19 लाख रुपए हो गई है। इस राज्य ने 204 फीसदी के साथ दौड़ लगाई है और इसका चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 11.77 रुपए फीसद के साथ बढ़ा है।

-फिर से एक बार छठे स्थान पर दक्षिण राज्य से आंध्र प्रदेश ने सूची में बढ़त बना ली है। अब तक उसकी प्रति व्यक्ति आय 72,301 रुपए ही थी, उसने 204 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2.20 लाख रुपए कर लिया है। वहीं, चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 11.75 फीसदी का रहा।

-गुजरात सातवें स्थान पर रहा, जिसने वित्त-वर्ष में 93,046 रुपए से बढ़ते लेते हुए 2.5 लाख रुपए की प्रति व्यक्ति आय पहुंचा दिया है। इसका 9 सालों की अवधि में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 11.61 फीसदी रहा है।  

-तमिलनाडु का आठवां नंबर है, जिसने 177 फीसदी की बढ़त के साथ 98,628 से 2.73 लाख प्रति व्यक्ति आय कर ली है। इसका पिछले 9 सालों में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 10.73 फीसदी रहा है। 

-9वें पायदान पर केरला है, जिसने 91,567 रुपए से 2.29 लाख रुपए प्रति व्यक्ति आय पर पहुंचा है। इसका भी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर 10.71 फीसदी रहा है। 

-राजस्थान का 10 वां नंबर रहा, जिसने 60,844 रुपए से छलांग लगाते हुए 1.56 लाख रुपए प्रति व्यक्ति आय कर लिया है। इसका चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर  9.88 फीसदी रहा है। प्रति व्यक्ति आय की दस सालों की बढ़ोतरी में सबसे आखिर स्थान पर बिहार, पंजाब औक झारखंड रहें।  

Web Title: Per Capita Income income has increased in these states of the country in the last decades

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे