पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरणः अटल पेंशन योजना में 5.3 करोड़ ग्राहक, पीएफआरडीए चेयरमैन ने मोहंती कहा-न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न वाली पेंशन योजना लाने की तैयारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2023 20:58 IST2023-06-07T20:56:35+5:302023-06-07T20:58:06+5:30
Pension Fund Regulatory and Development Authority: अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लगभग 5.3 करोड़ ग्राहक हैं। इस वर्ष के लिए एपीवाई नामांकन का लक्ष्य 1.3 करोड़ का है, जबकि 2022 में 1.2 करोड़ नामांकन हुए थे।

पेंशन कोष को ज्यादा पूंजी मुहैया करानी होगी क्योंकि इसमें ज्यादा जोखिम है।
Pension Fund Regulatory and Development Authority: पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बुधवार को कहा कि नियामक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न देने वाली पेंशन योजना पर काम कर रहा है और जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी।
इसके साथ ही मोहंती ने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लगभग 5.3 करोड़ ग्राहक हैं। इस वर्ष के लिए एपीवाई नामांकन का लक्ष्य 1.3 करोड़ का है, जबकि 2022 में 1.2 करोड़ नामांकन हुए थे। उन्होंने कहा, “बहुत काम हो रहा है... वहां हमें जोखिम और रिटर्न में संतुलन बनाना होता है... कोई आश्वासन देता है और इसकी एक कीमत होती है।
जैसे एपीवाई में.. सरकार आश्वासन देती है और ग्राहक कीमत चुकाते हैं।” उन्होंने कहा कि सुनिश्चित रिटर्न की स्थिति में पेंशन कोष को ज्यादा पूंजी मुहैया करानी होगी क्योंकि इसमें ज्यादा जोखिम है। उन्होंने कहा, “हम इस संभावना पर विचार कर रहे हैं। हमने कुछ प्रगति भी की है। हम ऐसा उत्पाद लेकर आएंगे और साथ ही यह देखना होगा कि रिटर्न आकर्षक होना चाहिए।”
एपीवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि पीएफआरडीए का लक्ष्य योजना के तहत ग्राहक बढ़ाना है और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इस संबंध में अच्छी प्रगति कर रहा है। सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली की समीक्षा के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा कि अभी इस पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगा। मोहंती इस समिति के सदस्य हैं।