पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, आठ प्रतिशत और टूटा

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:35 IST2021-12-15T19:35:02+5:302021-12-15T19:35:02+5:30

Paytm's stock continues to decline, breaks eight percent more | पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, आठ प्रतिशत और टूटा

पेटीएम के शेयर में गिरावट जारी, आठ प्रतिशत और टूटा

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पेटीएम का शेयर हाल में सूचीबद्ध हुआ है। बुधवार को कंपनी का शेयर लगभग आठ प्रतिशत और टूट गया।

बीएसई में कंपनी का शेयर 7.72 प्रतिशत के नुकसान से 1,380.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 13.22 प्रतिशत के नुकसान से 1,297.70 रुपये पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 7.63 प्रतिशत के नुकसान से 1,381.90 रुये पर आ गया।

ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा, ‘‘कंपनी के संस्थागत निवेशकों के लिए लॉक-इन की अवधि बुधवार को पूरी हुई। इस दौरान पेटीएम का शेयर 13 प्रतिशत से अधिक टूटा।’’

कंपनी के शेयर में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है। इस दौरान यह 13.45 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 18 नवंबर को सूचीबद्ध हुआ था। एंट ग्रुप समर्थित पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.89 गुना अभिदान मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm's stock continues to decline, breaks eight percent more

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे