पेटीएम ने पेश किया पोस्टपेड मिनी, 1000 रुपये तक केा सूक्ष्म कर्ज की सुविधा
By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:12 IST2021-07-05T17:12:41+5:302021-07-05T17:12:41+5:30

पेटीएम ने पेश किया पोस्टपेड मिनी, 1000 रुपये तक केा सूक्ष्म कर्ज की सुविधा
नयी दिल्ली, पांच जुलाई डिजिटल वित्तीय सेवा मंच पेटीएम ने सोमवार को पोस्टपेड मिनी की पेशकश की, जिसके जरिए ग्राहक अपने मासिक खर्च के लिए 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कर्ज तुरंत पा सकते हैं।
पेटीएम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह पेशकश उसकी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सेवा का विस्तार है, जिसकी मदद से कम कीमत वाला ऋण तुरंत पाया जा सकता है।
पोस्टपेड मिनी को आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड के साथ भागीदारी में पेश किया गया है और 30 दिन तक की अवधि के लिये कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस पहल के तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे खर्चों के लिये यह कर्ज दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।