पेटीएम ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दायर किए
By भाषा | Updated: July 16, 2021 12:47 IST2021-07-16T12:47:22+5:302021-07-16T12:47:22+5:30

पेटीएम ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दायर किए
नयी दिल्ली, 16 जुलाई डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नियामक सेबी के मतौदा पत्र दायर किए हैं।
दस्तावेज के अनुसार, कंपनी की योजना नये शेयरों के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की है।
दस्तावेज के अनुसार, बिक्री के लिए प्रस्ताव में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, अलीबाबा समूह और उसकी अनुषंगगी एंट फाइनेंशियल, एलिवेशन कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स आदि के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।