पवार ने गौड़ा को पत्र लिखकर उर्वरक कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की

By भाषा | Published: May 18, 2021 09:57 PM2021-05-18T21:57:10+5:302021-05-18T21:57:10+5:30

Pawar writes letter to Gowda demanding withdrawal of increase in fertilizer prices | पवार ने गौड़ा को पत्र लिखकर उर्वरक कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की

पवार ने गौड़ा को पत्र लिखकर उर्वरक कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की

मुंबई, 18 मई पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को पत्र लिखकर उर्वरक की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की।

उन्होंने पत्र में कहा कि किसान "अब तक के सबसे बुरे" संकटों के दौर से गुजर रहा हैं, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी ने लोगों की आजीविका को प्रभावित किया है।

पूर्व कृषि मंत्री ने कहा, "लेकिन मुझे पता चला है कि केंद्र सरकार ने इस संकटग्रस्त समुदाय की मदद करने के बजाय उर्वरकों की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि करने का निर्णय लिया है।"

उन्होंने कहा कि "लॉकडाउन की स्थिति" ने विपणन प्रणाली को ध्वस्त दिया है और मानसून से पहले यह "दुर्भाग्यपूर्ण" निर्णय बुवाई पूर्व कृषि गतिविधियों को बाधित करेगा और उत्पादन लागत और उत्पादकता को प्रभावित करेगा।

पवार ने कहा कि ईंधन की दरें बढ़ गई हैं और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों के जख्मों पर 'नमक छिड़का जाएगा'।

पत्र में कहा गया है, "निर्णय चौंकाने वाला है और इसकी तुरंत समीक्षा करने की आवश्यकता है। मुझे खुशी होगी यदि आप व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख सकें और मूल्य वृद्धि को जल्द से जल्द वापस ले सकें।"

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए पत्र को ट्वीट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar writes letter to Gowda demanding withdrawal of increase in fertilizer prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे