Patna Metro: जुलाई 2025 में पटना मेट्रो में घूमिए?, कहां से कहां चलेगी, जानिए डिटेल

By एस पी सिन्हा | Updated: October 3, 2024 16:21 IST2024-10-03T16:20:47+5:302024-10-03T16:21:46+5:30

Patna Metro: मेट्रो परियोजना के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि पटना में अगले साल जुलाई माह तक पहली मेट्रो दौड़ेगी।

Patna Metro Rail to Begin Operations in 2025 Check Stations, Route Details Travel in Patna Metro in July 2025 Know details from where to where | Patna Metro: जुलाई 2025 में पटना मेट्रो में घूमिए?, कहां से कहां चलेगी, जानिए डिटेल

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो के काम को समय से पहले पूरा करने के लिए आदेश दिया है।पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तेजी से काम कर रही है। फर्स्ट फेज में 26 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं।

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में अगले साल 2025 के जुलाई महीने में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। इस तरह सिर्फ 10 महीने बाद पटना वासियों को मेट्रो का आनंद उठाने का मौका मिल जाएगा। मेट्रो शुरु होते ही पटना देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जायेगा, जहां के लोग मेट्रो की सेवा ले पाएंगे। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसी) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की देखरेख में निर्माण का काम कर रहा है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो के काम को समय से पहले पूरा करने के लिए आदेश दिया है।

ऐसे में पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तेजी से काम कर रही है। मेट्रो परियोजना के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि पटना में अगले साल जुलाई माह तक पहली मेट्रो दौड़ेगी। पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। दिन रात लोग इस काम को पूरा करने में लगे हैं। फर्स्ट फेज में 26 मेट्रो स्टेशन बनाये जा रहे हैं।

पटना की पहली मेट्रो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक दौड़ेगी। फिर से तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना हवाईअड्डा और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा। इन जगहों से जुड़ने के कारण लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। भीड़ और जाम से उन्हें छुटकारा मिलेगा। वहीं पटना मेट्रो को बिहटा में 1400 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपोर्ट से भी जोड़े जाने की संभावना है।

साथ ही आरा के की मांग है कि पटना मेट्रो को बिहटा से आरा तक चलाई जाए। पटना मेट्रो के शुरू होने से लोगों को आवागमन के लिए काफी सुविधा मिलेगी। लोग कम लागत में ही सफर का आनंद ले सकेंगे। पटना मेट्रो के शुरू होने में अब मात्र 10 महीने का वक्त रह गया है।

Web Title: Patna Metro Rail to Begin Operations in 2025 Check Stations, Route Details Travel in Patna Metro in July 2025 Know details from where to where

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे