पतंजलि ग्रुप को चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद, बाबा रामदेव ने कहा- अब लक्ष्य देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनना

By भाषा | Updated: January 24, 2020 16:25 IST2020-01-24T16:23:57+5:302020-01-24T16:25:25+5:30

रामदेव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का संयुक्त कारोबार 25,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसमें 12,000 करोड़ रुपये का कारोबार पतंजलि समूह और 13,000 करोड़ रुपये का कारोबार रुचि सोया का होने की संभावना है।

Patanjali Group expects a turnover of Rs 25,000 crore in the current financial year, Baba Ramdev says next goal is to become the largest FMCG company in the country | पतंजलि ग्रुप को चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद, बाबा रामदेव ने कहा- अब लक्ष्य देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनना

पतंजलि ग्रुप को चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद, बाबा रामदेव ने कहा- अब लक्ष्य देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनना

Highlightsयोग गुरू रामदेव ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि अब समूह का लक्ष्य देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनना है। वर्तमान में हिंदुस्तान यूनिलीवर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है।

कर्ज में डूबी रुचि सोया का अधिग्रहण करने के बाद हरिद्धार स्थित पतंजलि समूह को चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल कारोबार 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है। योग गुरू रामदेव ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि अब समूह का लक्ष्य देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनना है।

रामदेव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का संयुक्त कारोबार 25,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसमें 12,000 करोड़ रुपये का कारोबार पतंजलि समूह और 13,000 करोड़ रुपये का कारोबार रुचि सोया का होने की संभावना है। रामदेव ने कहा, ‘‘ अगले पांच साल में हमारा कारोबार 50,000 से एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इसके बाद हम हिंदुस्तान यूनिलीवर की जगह देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी होंगे।’’

एफएमसीजी कंपनियां तेल, साबुन, डिटर्जेंट, बिस्कुट, शैंपू इत्यादि रोजमर्रा के त्वरित उपभोग वाला सामान बनाने वाली कंपिनयां होतीं हैं। रामदेव ने कहा, ‘‘ स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए हम न्यूट्रैला ब्रांड के तहत तीन नए उत्पाद पेश करेंगे। यह उत्पाद हृदय, कोलेस्ट्रोल और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ध्यान में रखकर पेश किए जाएंगे।’’ कंपनी न्यूट्रैला गोल्ड नाम से खाद्य तेल के अलावा न्यूट्रैला हनी और न्यूट्रैला प्रोटीन आटा पेश करेगी।

रामदेव ने कहा, ‘‘आने वाले सालों में हमें रुचि सोया के तिगुना वृद्धि करने की उम्मीद है।’’ यह देश पर खाद्य तेल आयात के दबाव को कम करेगा और भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। पतंजलि रुचि सोया के महाकोश ब्रांड के लिए सिने तारिका माधुरी दीक्षित को ब्रांड एंबेसडर बनाए रखेगा।

वर्तमान में हिंदुस्तान यूनिलीवर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है। 2018-19 में कंपनी की आय 38,000 करोड़ रुपये रही। जीएसके हेल्थकेयर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी को उसकी आय बढ़ने की उम्मीद है। रामदेव ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के अनुसार अगले दो साल में रुचि सोया के 25 प्रतिशत शेयर बाजार में बेचे जाएंगे।

रुचि सोया के अधिग्रहण पर उन्होंने कहा कि रुचि सोया के उत्पाद पतंजलि के उत्पादों से प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे बल्कि यह ग्राहकों के लिए और अधिक विकल्प उपलब्ध कराएंगे। रुचि सोया के साथ पतंजलि समूह का लक्ष्य अगले पांच साल में अपने 25 करोड़ ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ करने का है। 

Web Title: Patanjali Group expects a turnover of Rs 25,000 crore in the current financial year, Baba Ramdev says next goal is to become the largest FMCG company in the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे