पश्मीना जांच एवं गुणवत्ता प्रमाणन केन्द्र को उद्योग मंत्रालय के तहत लाया गया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:19 IST2021-03-11T21:19:53+5:302021-03-11T21:19:53+5:30

Pashmina Testing and Quality Certification Center brought under Ministry of Industry | पश्मीना जांच एवं गुणवत्ता प्रमाणन केन्द्र को उद्योग मंत्रालय के तहत लाया गया

पश्मीना जांच एवं गुणवत्ता प्रमाणन केन्द्र को उद्योग मंत्रालय के तहत लाया गया

जम्मू, 11 मार्च जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पश्मीना जांच एवं गुणवत्ता प्रमाणन केन्द्र के प्रशासनिक नियंत्रण को कौशल विकास विभाग से उद्योग और वाणिज्य विभाग को हस्तांतरण किये जाने को मंजूरी दी।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह फैसला, उप राज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद द्वारा लिया गया। यह फैसला, कारीगरों और बुनकरों को पश्मीना उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए परीक्षण, प्रमाणन और लेबलिंग सुविधा हासिल करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि इससे बाजार में वास्तविक पश्मीना आधारित हस्तशिल्प को प्रोत्साहन मिलेगा तथा प्रामाणिक व्यापार के माध्यम से कारीगरों के हितों को संरक्षित किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pashmina Testing and Quality Certification Center brought under Ministry of Industry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे