पारादीप फॉस्फेट डीएपी, एनपीके संयंत्र की वार्षिक क्षमता बढ़ाकर 18 लाख टन करेगा

By भाषा | Updated: October 10, 2021 18:57 IST2021-10-10T18:57:23+5:302021-10-10T18:57:23+5:30

Paradip Phosphate to increase annual capacity of DAP, NPK plant to 18 lakh tonnes | पारादीप फॉस्फेट डीएपी, एनपीके संयंत्र की वार्षिक क्षमता बढ़ाकर 18 लाख टन करेगा

पारादीप फॉस्फेट डीएपी, एनपीके संयंत्र की वार्षिक क्षमता बढ़ाकर 18 लाख टन करेगा

पारादीप (ओडिशा), 10 अक्टूबर पारादीप फॉस्फेट अपने गैर-यूरिया खाद - डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपीके - संयंत्र की दाने बनाने की क्षमता को मई 2022 तक 12 लाख टन से बढ़ाकर 18 लाख टन करेगी।

कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन को 12,000 करोड़ टन तक बढ़ाने के लिए एक नए फॉस्फोरिक एसिड उत्पादन संयंत्र को फिर से स्थापित करने का इरादा रखती है और वह फॉस्फोरिक एसिड के वार्षिक उत्पादन को 11,600 करोड़ टन तक बढ़ाने के लिए एक नया वाष्पीकरण संयंत्र स्थापित करने की योजना भी बना रही है।

पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी सबलील नंदी ने कहा, ‘‘हम आय बढ़ाने के लिए भारी निवेश कर रहे हैं। हम 12 लाख टन से 18 लाख टन की ओर बढ़ रहे हैं और गोवा संयंत्र के अधिग्रहण के साथ हमें 12 लाख टन और मिलेगा।’’

कंपनी की डीएपी और एनपीके दाने बनाने की कुल वार्षिक क्षमता 31 मार्च 2021 तक लगभग 14 लाख टन थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paradip Phosphate to increase annual capacity of DAP, NPK plant to 18 lakh tonnes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे