प्रौद्योगिकी, उत्पाद टीमों के विस्तार के लिए 300 से ज्यादा तकनीकी पेशेवरों को नियुक्त करेगी ओयो
By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:23 IST2021-08-19T18:23:39+5:302021-08-19T18:23:39+5:30

प्रौद्योगिकी, उत्पाद टीमों के विस्तार के लिए 300 से ज्यादा तकनीकी पेशेवरों को नियुक्त करेगी ओयो
आतिथ्य कारोबार कंपनी ओयो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले छह महीनों के दौरान प्रवेश स्तर से लेकर वरिष्ठ पदों के लिए 300 से अधिक प्रौद्योगिकी पेशेवरों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है। ओयो ने एक बयान में कहा कि कंपनी मशीन लर्निंग, डेटा इंजीनियरिंग एवं सूचना सुरक्षा, एंड्रायड और आईओएस डेवलपर के क्षेत्रों में प्रमुख कौशल और विशेषज्ञता वाली टीमों को नियुक्त करना चाहती है। बयान के मुताबिक कंपनी छोटे और मध्यम आकार के होटलों और घरों के लिए ओयो को वैश्विक फुल-स्टैक प्रौद्योगिकी प्रदाता का रूप देने की प्रक्रिया को तेज करने में भर्ती महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कंपनी ने पहले ही मिड लेवल पर 50 से अधिक तकनीकी प्रतिभा को काम पर रखना और देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालयों से लगभग 150 कैंपस भर्तियां करनी शुरू कर दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।