सस्ते होंगे ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर; सरकार ने व्यापार मार्जिन की सीमा लगायी

By भाषा | Updated: July 13, 2021 21:30 IST2021-07-13T21:30:50+5:302021-07-13T21:30:50+5:30

Oximeters, digital thermometers will be cheaper; Government imposes limit on trade margin | सस्ते होंगे ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर; सरकार ने व्यापार मार्जिन की सीमा लगायी

सस्ते होंगे ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर; सरकार ने व्यापार मार्जिन की सीमा लगायी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई सरकार ने मंगलवार को ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर समेत पांच महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों पर व्यापार मार्जिन 70 प्रतिशत तय किया। इससे कोविड-19 के उपचार और रोकथाम में उपयोग होने वाले इन उपकरणों की कीमतों में कमी आएगी।

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण(एनपीपीए) ने पांच चिकित्सा उपकरणों - ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के व्यापार मार्जिन पर सीमा लगाने के लिए डीपीसीओ (औषधि कीमत नियंत्रण आदेश) 2013 के पैरा 19 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग किया है।

प्राधिकरण ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘एनपीपीए ने ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के मामले में व्यापार मार्जिन को युक्तिसंगत बनाने के लिये कदम उठाया है। वितरकों के स्तर पर मार्जिन 70 प्रतिशत नियत किया गया है।’’

एनपीपीए के अनुसार संशोधित कीमतें 20 जुलाई से प्रभावी होंगी।

इन उपकरणों पर फिलहाल 3 प्रतिशत से लेकर 709 प्रतिशत तक मार्जिन लगती है।

एनपीपीए ने अपने आदेश में कहा कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oximeters, digital thermometers will be cheaper; Government imposes limit on trade margin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे