ट्रेनों में 'माल चोरी' पर लगेगी लगाम! रेलवे में जल्द ही लागू होने जी रही है ‘ओटीपी’ आधारित ‘डिजिटल लॉकिंग सिस्टम’, जानें कैसे करेगा यह ‘लॉक’ काम?

By भाषा | Updated: February 22, 2023 07:35 IST2023-02-22T07:18:58+5:302023-02-22T07:35:54+5:30

मामले में बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा है कि ‘‘सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी। डिब्बे को ओटीपी के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा। अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं।’’

OTP based Digital Locking System going to be implemented soon in Railways know how it will work | ट्रेनों में 'माल चोरी' पर लगेगी लगाम! रेलवे में जल्द ही लागू होने जी रही है ‘ओटीपी’ आधारित ‘डिजिटल लॉकिंग सिस्टम’, जानें कैसे करेगा यह ‘लॉक’ काम?

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsरेलवे माल व पार्सल की ढुलाई करने वाली ट्रेनों में चोरी को रोकने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। इसके तहत हर ट्रेन में ‘ओटीपी’ आधारित ‘डिजिटल लॉक’ लगाए जांएगे। ऐसे में कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने में लग गई है जो ऐसी सुविधाएं कम दाम में प्रदान करें।

नई दिल्ली: रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही ‘ओटीपी’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली का उपयोग शुरू करने वाला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि इस प्रणाली का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ‘स्मार्ट लॉक’ मुहैया किया जाता है जिसमें ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है। इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है। 

अधिकारियों ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने बताया है कि यह प्रणाली सुरक्षित ओटीपी पर पूर्णत: आधारित होगी, जिसका उपयोग ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे खोलने और बंद करने में किया जाएगा। 

इस पर एक अधिकारी ने कहा है कि ‘‘सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी। डिब्बे को ओटीपी के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा। अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं।’’ 

कैसे करेगा यह ‘स्मार्ट लॉक’ काम

मामले में अधिकारी ने आगे बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी को ओटीपी प्राप्त होगा कि माल का लदान या उसे उतारने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रणाली सुगम रहे। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने के लिए सक्रियता से जुटे हैं, जो यह सेवा किफायती दर पर उसे मुहैया कर सके। 
 

Web Title: OTP based Digital Locking System going to be implemented soon in Railways know how it will work

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे