लाइव न्यूज़ :

मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश में किया 55 हजार करोड़ रुपये का निवेश

By IANS | Updated: February 25, 2018 23:34 IST

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले समूह ने इस उद्देश्य से सीआईआई साझेदारी सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को आंध्रप्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया।

Open in App

विशाखापट्टनम, 25 फरवरी: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और उसके सहयोगियों ने रविवार को आंध्र प्रदेश में 55,000 करोड़ रुपये निवेश के समझौते किए। इसके साथ विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों की ओर से प्रदेश में कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर प्रदेश सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। आरआईएल और उसके सहयोगियों ने अगले पांच सालों में आंध्र प्रदेश में ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, डिजिटल अवसंरचना व अन्य क्षेत्र में 55,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। 

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले समूह ने इस उद्देश्य से सीआईआई साझेदारी सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को आंध्रप्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया। आरआईएल और इसके सहयोगियों को इलेक्ट्रॉनिक्स, पेट्रोलियम, खुदरा कारोबार, कृषि व प्रसंस्करण, ई-गवर्नेस और अन्य क्षेत्रों में 25,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। आरआईएल और बीपी इंटरनेशनल लिमिटेड (बीपी) की बराबर की साझेदारी वाले संयुक्त उपक्रम इंडिया गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह उपक्रम भारत में गैस और एलएनजी के विपणन का कारोबार करता है। 

अधिकारियों ने बताया कि आरआईएल और बीपी ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ तीन परियोजनाओं के माध्यम से कृष्णा-गोदावरी बेसिन में ब्लॉक-केजीडी-6 में अपतटीय गैस की खोज करने की योजना तैयार की है। इन तीनों परियोजनाओं के विकास से रोजाना एक अरब घन फुट घरेलू गैस का उत्पादन 2020-2022 तक होने की उम्मीद है। साथ ही, अगले पांच साल से ज्यादा समय में निर्माण के चरणों के दौरान काफी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

इस परियोजना के निष्पादन के तहत आरआईएल और बीपी की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम चलाने की भी योजना है। आरआईएल की अनुषंगी कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम 15,000 करोड़ रुपये की लागत से तिरुपति में विश्वस्तरीय विनिर्माण इकाई और अमरावती में विश्वस्तरीय अवसंरचना तैयार करेगी। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और आरआईएल के अध्यक्ष किरण थॉमस की मौजूदगी में इंडिया गैस सॉल्यूशंस और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अधिकारियों और प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। 

आआईएल के कार्यकारी निदेशक पी.एम. एस प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सरकार के साथ किए गए समझौते के तहत प्रत्येक परियोजना समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित होगी। ये परियोजनाएं अगले तीन महीने में शुरू होंगी और तीन साल में चालू हो जाएंगी।" सीआईआई साझेदारी सम्मेलन के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये निवेश के समझौते किए। इससे 2.86 लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद की जा रही है।

टॅग्स :आंध्र प्रदेश निर्माण दिवसमुकेश अंबानीरिलायंस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJeyandran Venugopal: फ्लिपकार्ट के पूर्व एग्जीक्यूटिव जयंद्रन वेणुगोपाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बने सीईओ

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: यूएस वीजा न मिलने पर डॉक्टर ने की खुदखुशी, महिला का सुसाइड नोट बरामद

कारोबार1400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और कंपनियों पर शिकंजा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य