उड़ीसा ने महामारी के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया: पटनायक

By भाषा | Updated: December 12, 2020 21:03 IST2020-12-12T21:03:32+5:302020-12-12T21:03:32+5:30

Orissa raised over one lakh crore rupees during epidemic: Patnaik | उड़ीसा ने महामारी के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया: पटनायक

उड़ीसा ने महामारी के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया: पटनायक

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि राज्य ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश को आकर्षित किया।

उन्होंने उद्योग संगठन फिक्की के वार्षिक अधिवेशन में कहा कि उड़ीसा पूर्वी भारत के विनिर्माण केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

इसके साथ ही पटनायक ने उद्योगों को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जुटाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2019 के दौरान निवेश जुटाने के लिहाज से उड़ीसा का पहला स्थान था और वह अपने अग्रणी स्थान को बनाए हुए है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों को अवंटन के लिए लैंड बैंक (भूखंड बैंक) विकसित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orissa raised over one lakh crore rupees during epidemic: Patnaik

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे