विपक्षी दलों का आरोपः नोटबंदी के बाद 40% कमीशन पर बदले गए नोट, जारी किया वीडियो, बीजेपी ने बताया फर्जी

By एसके गुप्ता | Updated: March 27, 2019 08:07 IST2019-03-27T08:07:10+5:302019-03-27T08:07:10+5:30

कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके लिए मौत की सजा भी कम है. हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे.

Opposition Alleges that note has exchanged at 40 percent commision, released video | विपक्षी दलों का आरोपः नोटबंदी के बाद 40% कमीशन पर बदले गए नोट, जारी किया वीडियो, बीजेपी ने बताया फर्जी

विपक्षी दलों का आरोपः नोटबंदी के बाद 40% कमीशन पर बदले गए नोट, जारी किया वीडियो, बीजेपी ने बताया फर्जी

Highlightsकपिल सिब्बल ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया है।विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्ता में आने के बाद हम इसकी जांच करवाएंगे।भाजपा ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान जब लोग बैंकों की कतारों में लगे हुए थे और नकदी के लिए परेशान थे, उस समय सत्ताधारी भाजपा के गुजरात कार्यालय में नोटों की अदला-बदली हो रही थी. नोटबंदी के बाद भी 40 फीसदी कमीशन के बदले नोट बदले गए थे. यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस 'घोटाले' के जरिए देश की आम जनता का पैसा लूटा गया, जो देशद्रोह है. सिब्बल ने हालांकि इस वीडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं की.

उन्होंने कहा कि सरकार बदलने पर वह इसकी जांच कराएंगे. प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, राजद सांसद मनोज झा, लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव तथा कुछ अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे. उन्होंने वीडियो टेप को सत्यापित करने से इनकार करते हुए कहा कि यह वीडियो एक समाचार पोर्टल से डाउनलोड किया गया है.

महागठबंधन इस टेप को जनता के बीच लेकर जाएगा. वीडियो टेप में स्टिंग के दौरान यह दिखाया गया है कि गुजरात के एक भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता पांच करोड़ रुपए के बदले तीन करोड़ के नए नोट दे रहा है. सिब्बल ने कहा, ''टेप में मोटे तौर पर नजर आ रहा है कि पुराने 500 और 1000 के नोट को 31 दिसंबर के बाद भी बदला जा रहा है और भाजपा का एक नेता 40 फीसदी की दलाली ले रहा है. यह भाजपा के अहमदाबाद स्थित कमलम कार्यालय का नजारा है.''

चोर कौन, चौकीदार कौन?

सिब्बल ने कहा, ''इससे जाहिर होता है कि चोर कौन है और चौकीदार कौन है. यह देशद्रोह है. आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके लिए मौत की सजा भी कम है. हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे.''

भाजपा ने फर्जी बताया वीडियो

भाजपा ने कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल पर नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तारूढ दल को निशाना बनाने के लिए ‘‘झूठी खबरें’’ फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा ने इस मामले में उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया। भाजपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने एक बयान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा जारी उस वीडियो का जिक्र किया जिसमें एक ‘‘भाजपा नेता’’ को 40 प्रतिशत कमीशन पर नोटबंदी के बाद कथित रूप से पुराने नोट बदलते हुए दिखाया गया है। यादव ने सिब्बल पर सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए फर्जी सीडी जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बयान में कहा, ‘‘भाजपा कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।’’

Web Title: Opposition Alleges that note has exchanged at 40 percent commision, released video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे