बाइडन के दबाव में ‘ओपेक प्लस’ की तेल उत्पादन बढ़ाने पर बैठक

By भाषा | Updated: November 4, 2021 16:48 IST2021-11-04T16:48:57+5:302021-11-04T16:48:57+5:30

'OPEC Plus' meeting on increasing oil production under Biden's pressure | बाइडन के दबाव में ‘ओपेक प्लस’ की तेल उत्पादन बढ़ाने पर बैठक

बाइडन के दबाव में ‘ओपेक प्लस’ की तेल उत्पादन बढ़ाने पर बैठक

फ्रैंकफर्ट, चार नवंबर (एपी) ओपेक और संबद्ध तेल उत्पादक देश बृहस्पतिवार को यह तय करेंगे कि उनके मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था को कितने तेल की जरूरत है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सऊदी अरब और रूस से उत्पादन बढ़ाने तथा यूएस गैसोलीन कीमतों को कम करने का आग्रह किया।

‘ओपेक प्लस’ गठबंधन, सउदी नेतृत्व में ओपेक सदस्यों और रूस के नेतृत्व में अन्य देशों से मिलकर बना है। गठबंधन कोरोना वायरस महामारी के दौरान उत्पादन में की गई कटौती को बहाल करने के लिए सावधानी से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते कच्चा तेल सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

बाइजन ने बार-बार गठबंधन से उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है, हालांकि अभी तक इसमें अधिक सफलता नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'OPEC Plus' meeting on increasing oil production under Biden's pressure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे