ओएनजीसी ने देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन खोला

By भाषा | Updated: December 20, 2020 17:49 IST2020-12-20T17:49:00+5:302020-12-20T17:49:00+5:30

ONGC opens country's eighth hydrocarbon basin | ओएनजीसी ने देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन खोला

ओएनजीसी ने देश का आठवां हाइड्रोकार्बन बेसिन खोला

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने रविवार को बंगाल बेसिन में एक कुएं से तेल का उत्पादन शुरू कर भारत का आठवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन चालू किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेल उत्पादन 24 परगना जिले के अशोकनगर-1 कुएं से शुरू हुआ।

बयान के अनुसार, ‘‘तेल उत्पादक के रूप में अशोकनगर-1 कुएं को पूरा किया गया है। भारत सरकार ने परियोजना के जल्दी अमल में लाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया था।’’

इसके साथ ओएनजीसी ने आठ हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन में से सात में खोज और उत्पादन का काम शुरू कर दिया है। यह स्थापित तेल एवं गैस भंडार का 83 प्रतिशत है।

ओएनजीसी देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी है। इसका देश के हाइड्रोकार्बन उत्पादन में 72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बंगाल बेसिन करीब 1.22 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। इसमें से दो तिहाई बंगाल की खाड़ी के जल क्षेत्र में है।

बयान के अनुसार ओएनजीसी अबतक बंगाल बेसिन में हाइड्रोकार्बन खोज एवं उत्खनन कार्यों में 3,361 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। अगले दो साल में उत्खनन गतिविधियों में 425 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में अयोजित कार्यक्रम में नया बेसिन राष्ट्र को समर्पित किया।

इस मौके पर प्रधान ने ओएनजीसी को बधाई दी और कहा कि यह खोज भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC opens country's eighth hydrocarbon basin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे