ओमीक्रोन संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित हो सकती है यात्री वाहनों की आपूर्ति: फाडा

By भाषा | Updated: December 23, 2021 15:40 IST2021-12-23T15:40:14+5:302021-12-23T15:40:14+5:30

Omicron concerns may affect passenger vehicle supply: FADA | ओमीक्रोन संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित हो सकती है यात्री वाहनों की आपूर्ति: फाडा

ओमीक्रोन संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित हो सकती है यात्री वाहनों की आपूर्ति: फाडा

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोनो वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण यदि उन देशों में लॉकडाउन लगता है जहां पर चिप बनाई जाती है तो यात्री वाहनों की आपूर्ति और भी प्रभावित हो सकती है।

हालांकि फाडा ने यह उम्मीद भी जताई कि अगले वर्ष की दूसरी छमाही तक सेमीकंडक्टर की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा।

फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से दुनियाभर में फिर से डर का माहौल बन गया है। यदि चिप निर्माता देशों में लॉकडाउन लग जाता है तो इससे यात्री वाहनों की आपूर्ति और भी प्रभावित हो सकती है।’’

फाडा ने अनुमान जताया कि 2022 की दूसरी छमाही में आपूर्ति और मांग धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे।

गुलाटी ने कहा, ‘‘कोविड खत्म हो जाता है तब भी वाहन उद्योग में पूरी तरह से पुनरुद्धार 2023 तक ही हो सकता है और यह कोविड से पहले के स्तरों पर पहुंच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron concerns may affect passenger vehicle supply: FADA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे