ओला की आईपीओ के जरिए 1.5 अरब डॉलर का जुटाने की योजना: सूत्र
By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:08 IST2021-08-30T22:08:55+5:302021-08-30T22:08:55+5:30

ओला की आईपीओ के जरिए 1.5 अरब डॉलर का जुटाने की योजना: सूत्र
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1-1.5 अरब डॉलर (7,324-10,985 करोड़ रुपये) जुटाने पर विचार कर रही है और उसके दिसंबर तिमाही में इस संबंध में विवरण दाखिल करने की उम्मीद है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने कहा कि ओला आईपीओ के प्रबंधन के लिए सिटीग्रुप इंक और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड सहित चुनिंदा बैंकों के साथ काम कर रही है। उनमें से एक ने कहा कि आकार और समयसीमा सहित ओला को चलाने वाली कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज की पेशकश का विवरण अब भी बदल सकता है, क्योंकि विचार-विमर्श का दौर जारी है। ओला को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। हाल ही में, ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी अगले साल किसी समय आईपीओ लाने की योजना बना रही है, लेकिन अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है। ओला के आईपीओ से उसके साफ्ट बैंक, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू कैपिटल जैसे निवेशकों को कंपनी में अपनी पूरी अथवा आंशिक हिस्सेदारी बेचने का अवसर मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।