मांग कमजोर पड़ने से तेल तिलहन बाजार में गिरावट का रुख

By भाषा | Updated: December 9, 2020 19:09 IST2020-12-09T19:09:35+5:302020-12-09T19:09:35+5:30

Oil oilseeds market declines due to weak demand | मांग कमजोर पड़ने से तेल तिलहन बाजार में गिरावट का रुख

मांग कमजोर पड़ने से तेल तिलहन बाजार में गिरावट का रुख

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर विदेशी बाजारों की सुस्ती के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी बुधवार को खाद्य तेलों के कारोबार में नीरसता रही और लगभग सभी खाद्य तेलों के भाव चौतरफा गिरावट दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बुधवार को मलेशिया एक्सचेंज में 0.3 प्रतिशत की मामूली गिरावट थी जबकि शिकागो एक्सचेंज लगभग अपरिवर्तित रहा। सूत्रों का कहना है कि ऊंचे भाव पर बाजार में मांग नहीं होने से सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल तिलहन में गिरावट रही।

सूत्रों का कहना है कि इस गिरावट का आम उपभोक्ता को कोई लाभ नहीं मिल रहा।

उन्होंने बताया कि नाफेड ने हरियाणा में 1,000 टन सरसों की बिक्री 5,426 रुपये क्विन्टल के भाव की जबकि बुधवार को 1,030 टन सरसों बिक्री के लिए 5,427 रुपये की बोली प्राप्त हुई है।

एनसीडीईएक्स एक्सचेंज में इंदौर सोयाबीन के जनवरी अनुबंध का भाव, हाजिर भाव से 46 रुपये नीचे यानी 4,238 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों भाव जस के तस बने रहे। जबकि वायदा कारोबार में जनवरी अनुबंध वाले सरसों का भाव 64 रुपये नीचे 5,611 रुपये क्विन्टल रह गया।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,125 - 6,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,435 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,100 - 2,160 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,855 - 2,005 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,975 - 2,085 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,100 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,920 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,950 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,300 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,445 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,300 - 4,350 लूज में 4,185 -- 4,235 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseeds market declines due to weak demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे