नुवोको विस्टास के शेयर की पहले दिन कमजोर शुरुआत
By भाषा | Updated: August 23, 2021 11:29 IST2021-08-23T11:29:44+5:302021-08-23T11:29:44+5:30

नुवोको विस्टास के शेयर की पहले दिन कमजोर शुरुआत
सीमेंट विनिर्माता नुवोको विस्टास के शेयर की सोमवार को अपने पहले कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 17 प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध हुआ। नुवोको विस्टास के शेयर का निर्गम मूल्य 570 रुपये था। यह पहले दिन 471 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो निर्गम मूल्य पर 17.30 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 538.65 रुपये पर पहुंचा था, जो निर्गम मूल्य से 5.50 प्रतिशत कम है। बीएसई में कंपनी का शेयर 549.65 रुपये के अपने दिन के उच्चस्तर तक गया। इसकी शुरुआत 471 रुपये पर हुई। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर करीब 15 प्रतिशत के नुकसान से 485 रुपये पर खुला। यह दिन में कारोबार के दौरान 550 रुपये तक गया। इससे पहले इसी महीने निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.71 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।