नुमालीगढ़ रिफाइनरी ने भारी उपकरण के परिवहन के लिये अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के साथ गठजोड़ किया
By भाषा | Updated: August 26, 2021 23:39 IST2021-08-26T23:39:34+5:302021-08-26T23:39:34+5:30

नुमालीगढ़ रिफाइनरी ने भारी उपकरण के परिवहन के लिये अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के साथ गठजोड़ किया
सार्वजनिक क्षेत्र की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि. (एनआरएल) ने असम में अपनी विस्तार परियोजना के लिये भारी उपकरणों को जलमार्ग के जरिये पहुंचाने को लेकर बृहस्पतिवार को अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के साथ गठजोड़ किया। एनएमएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। भारी उपकरणों एवं सामान को असम के गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ पहुंचाने को लेकर एनआरएल और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।बयान के अनुसार एनआरएल 22,594 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी क्षमता 30 लाख टन प्रति साल से बढ़ाकर 90 लाख टन सालाना कर रही है। विस्तार कार्यों में ओड़िशा के पारादीप से नुमालीगढ़ तक 1,398 किलोमीटर कच्चा तेल पाइपलाइन तथा उसके संयंत्र से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक 654 किलोमीटर की उत्पाद चैनल का निर्माण शामिल हैं। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के मौके पर केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित थे। वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली कार्यक्रम में ‘ऑनलाइन’ शामिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।