एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 500 करोड़ रुपये के हरित कर्ज के लिये समझौता किया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:36 IST2021-09-30T17:36:34+5:302021-09-30T17:36:34+5:30

NTPC Renewable Energy ties up with Bank of India for Rs 500 crore green loan | एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 500 करोड़ रुपये के हरित कर्ज के लिये समझौता किया

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 500 करोड़ रुपये के हरित कर्ज के लिये समझौता किया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. (एनटीपीसी आरईएल) ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 500 करोड़ रुपये के हरित सावधि कर्ज के लिये समझौता किया है।

यह कर्ज समझौता राजस्थान और गुजरात में उसकी दो सौर परियोजनाओं के लिये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी आरईएल ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ प्रतिस्पर्धी दर पर 15 साल के लिये 500 करोड़ रुपये के हरित सावधि ऋण को लेकर 29 सितंबर, 2021 को समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह कर्ज राजस्थान में 470 मेगावाट की सौर परियोजना तथा गुजरात में 200 मेगावाट की सौर परियोजना के लिये है।

हरित ऋण के तहत कर्जदाता उन परियोजनाओं के लिये वित्त उपलब्ध कराता है जिसका पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव होता है।

एनटीपीसी आरईएल, एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी इकाई है। फिलहाल उसके पास 3,450 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हैं। इसमें से 820 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं निर्माणधीन हैं। जबकि 2,630 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं कंपनी ने हासिल की है। इन परियोजनाओं के लिये बिजली खरीद समझौते (पीपीए) अभी लंबित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC Renewable Energy ties up with Bank of India for Rs 500 crore green loan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे