एनटीपीसी ने तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवानों के लिये मुआवजा भुगतान प्रक्रिया तेज की

By भाषा | Updated: February 15, 2021 23:23 IST2021-02-15T23:23:43+5:302021-02-15T23:23:43+5:30

NTPC accelerates compensation payment process for people lost in natural disaster in Tapovan Project | एनटीपीसी ने तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवानों के लिये मुआवजा भुगतान प्रक्रिया तेज की

एनटीपीसी ने तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवानों के लिये मुआवजा भुगतान प्रक्रिया तेज की

नयी दिल्ली, 15 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी लिमिटेड ने चमोली जिले के तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदारों को मुआवजे के वितरण के लिए आवश्यक सभी प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है।

उत्तराखंड में सात फरवरी, 2021 को अचानक आयी बाढ़ में निर्माणधीन 520 मेगावाट क्षमता की तपोवन विष्णुगढ़ पनिबिजली परियोजना प्रभावित हुई।

एनटीपीसी अपनी परियोजना के निर्माण में लगी एजेंसी के श्रमिकों के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे रही है। वहीं राज्य और केंद्र सरकारों ने क्रमशः 4 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के मुआवजा पैकेज की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी लि. ने चमोली जिले के तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदारों को मुआवजे के वितरण के लिए आवश्यक सभी तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है।’’

इसके अलावा, भविष्य निधि और कर्मचारी मुआवजा अधिनियम एवं श्रमिकों के वैधानिक प्रावधानों के अनुसार 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक का मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएग।

साथ ही मुआवजा वितरण में तेजी लाने के तहत एनटीपीसी का एक कार्यबल प्रत्येक लापता कर्मी के संबंध में आवश्यक सूचनाओं को एकत्र करने और जिला प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करने पर काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC accelerates compensation payment process for people lost in natural disaster in Tapovan Project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे