अब मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, दिल्ली-एनसीआर में इस दिन से प्रवाभी होंगे नए दाम
By भाषा | Updated: May 24, 2019 17:35 IST2019-05-24T17:33:59+5:302019-05-24T17:35:15+5:30
कंपनी ने कहा कि उसने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की लागत बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कंपनी ने कहा कि उसने सिर्फ थैलियों में आने वाले दूध की कीमत में वृद्धि की है।

पॉलिथीन पैक्ड दूध पर मदर डेयरी का कीमतें बढ़ाने का एलान। (फोटो- एएनआई)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने शुक्रवार को थैलियों में मिलने वाले दूध की कीमतें प्रति लीटर दो रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की। बढ़ी कीमतें शनिवार से प्रभावी होंगी।
कंपनी ने कहा कि उसने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की लागत बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कंपनी ने कहा कि उसने सिर्फ थैलियों में आने वाले दूध की कीमत में वृद्धि की है।
खुले में मिलने वाले टोकन दूध की पुरानी कीमतें ही प्रभावी होंगी। इससे पहले अमुल ने भी दूध का भाव दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
Mother Dairy: Prices of poly pack milk variants in Delhi NCR to increase from 25th May 2019. The 1 litre pack has been increased by ₹1 and the 500 ml pack by ₹2/litre, effectively impacting the consumer by ₹1/pack. pic.twitter.com/yb6CbTxOBX
— ANI (@ANI) May 24, 2019
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मदर डेयरी ने थैलियों में आने वाले दूध की कीमतें दिल्ली-एनसीआर के लिये दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं जो 25 मई 2019 से प्रभावी होंगी। एक लीटर वाली थैली की कीमत एक रुपये प्रति लीटर तथा आधे लीटर वाली थैली की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ायी गयी है। इससे उपभोक्ताओं को प्रति थैली एक रुपये अधिक का भुगतान करना होगा।’’