मार्च में गैर-खाद्य ऋण 4.9 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई

By भाषा | Updated: April 30, 2021 19:59 IST2021-04-30T19:59:03+5:302021-04-30T19:59:03+5:30

Non-food credit increased 4.9 percent in March: RBI | मार्च में गैर-खाद्य ऋण 4.9 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई

मार्च में गैर-खाद्य ऋण 4.9 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई

मुंबई, 30 मार्च भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 में गैर-खाद्य ऋण 4.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो एक साल पहले 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी क्षेत्रवार दिए गए बैंक ऋण के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण वृद्धि 12.3 प्रतिशत रही, जो मार्च 2020 में 4.2 प्रतिशत थी।

समीक्षाधीन अवधि में उद्योग के अग्रिमों में पिछले साल के मुकाबले 0.4 प्रतिशत की कमी हुई।

हालांकि, इस दौरान मझोले उद्योगों को दिए गए ऋण में 28.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसमें 0.7 प्रतिशत की कमी हुई थी।

सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए ऋण मार्च 2021 में 0.5 प्रतिशत घट गया, एक साल पहले की समान अवधि में इसमें 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Non-food credit increased 4.9 percent in March: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे