फेसबुक बंद हो जाएगा तो आश्चर्य नहीं, ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने कहा- फेसबुक खत्म हो रहा है , उसे कर्मचारियों की जरूरत नहीं

By अनिल शर्मा | Published: November 21, 2022 02:59 PM2022-11-21T14:59:46+5:302022-11-21T15:02:36+5:30

माहेश्वरी ने कहा, मेटा भी बिजनेस मॉडल में बदलाव के दौर से गुजर रही है। इंस्टाग्राम अपने रील्स और वीडियो के साथ बढ़ रहा है और कंपनी फिलहाल इसी पर फोकस कर रही है।

No wonder if Facebook will shut down says former head of Twitter India Manish Maheshwari Facebook is endind | फेसबुक बंद हो जाएगा तो आश्चर्य नहीं, ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने कहा- फेसबुक खत्म हो रहा है , उसे कर्मचारियों की जरूरत नहीं

फेसबुक बंद हो जाएगा तो आश्चर्य नहीं, ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने कहा- फेसबुक खत्म हो रहा है , उसे कर्मचारियों की जरूरत नहीं

Highlightsफेसबुक खत्म हो रहा है और अगर किसी स्टेज पर आकर यह बंद हो जाएगा तो आश्चर्य नहींः मनीष माहेश्वरीउन्होंने कहा कि "टेक विंटर शुरू हो गया है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म मंदी का सामना करेंगे।"

नई दिल्लीः ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने ट्विटर और मेटा समेत अमेजन द्वारा बड़ी मात्रा में कर्मचारियों की छंटनी पर अपनी राय व्यक्त की है। माहेश्वरी ने कहा कि "फेसबुक खत्म हो रहा है और अगर किसी स्टेज पर आकर यह बंद हो जाएगा तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।''

बीते दिनों मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत में माहेश्वरी ने कहा, मेटा भी बिजनेस मॉडल में बदलाव के दौर से गुजर रही है। फेसबुक मर रहा है और मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर किसी स्तर पर यह बंद भी हो जाए। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम अपने रील्स और वीडियो के साथ बढ़ रहा है और कंपनी फिलहाल इसी पर फोकस कर रही है।

ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी अगस्त 2021 में भारत से अमेरिका भेज दिया गया था। उसी साल दिसंबर में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था। उन्होंने मेटा को लेकर कहा कि व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता हैं लेकिन कंपनी को यह सोचने की जरूरत है कि इसका मोनटाइजेशन कैसे किया जाए। बकौल माहेश्वरी मेटावर्स भविष्य है और इसकी रियल्टी प्रयोगशालाओं आदि के साथ विकसित हो रहा है। इसलिए, मेटा को बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि "टेक विंटर शुरू हो गया है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म मंदी का सामना करेंगे।"

माहेश्वरी ने ट्विटर को लेकरर कहा कि "ट्विटर आज एक कठिन स्थिति में है। मस्क केवल मानव, सत्यापित ग्राहक और कोई बॉट नहीं चाहते हैं, जो एक पूर्ण परिवर्तन है। व्यावसायिक पक्ष पर, वह प्लेटफॉर्म सदस्यता उन्मुख बनाना चाहता है, जो फिर से एक बड़ा बदलाव है क्योंकि वर्तमान में 90% राजस्व विज्ञापन से आते है। वह कंटेंट क्रिएशन पर भी फोकस करना चाहते हैं, जो आसान नहीं होने वाला है।'

 एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद ट्विटर कई बदलावों से गुजर रहा है। पिछले दिनों कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया तो कइयों ने काम के बेहद कट्टर रवैये के कारण इस्तीफा दे दिया।  मस्क ने पहले 4,800 से अधिक संविदा कर्मचारियों के साथ 3,000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। पिछले हफ्ते, 1,200 से अधिक कर्मचारियों ने काम के अपने "बेहद कट्टर" तरीके से इस्तीफा दे दिया। 

 

Web Title: No wonder if Facebook will shut down says former head of Twitter India Manish Maheshwari Facebook is endind

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे