एनएमडीसी निदेशक मंडल ने 7.76 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:44 IST2021-03-12T23:44:53+5:302021-03-12T23:44:53+5:30

एनएमडीसी निदेशक मंडल ने 7.76 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 12 मार्च खनन क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिये 7.76 रुपये प्रति शेयर की दर पर अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि यह निर्णय कंपनी की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में लिया गया। कंपनी के एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 7.76 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई है।
एनएमडीसी ने आगे कहा कि अंतरिम लाभांश का भुगतान कंपनी कानून 2013 के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।