निवा बूपा को 2023-24 तक 5,000 करोड़ रुपये के सकल लिखित प्रीमियम की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:20 IST2021-11-22T16:20:24+5:302021-11-22T16:20:24+5:30

Niva Bupa expects gross written premium of Rs 5,000 crore by 2023-24 | निवा बूपा को 2023-24 तक 5,000 करोड़ रुपये के सकल लिखित प्रीमियम की उम्मीद

निवा बूपा को 2023-24 तक 5,000 करोड़ रुपये के सकल लिखित प्रीमियम की उम्मीद

नयी दिल्ली, 22 नवंबर बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने अपने मध्यावधि के वृद्धि लक्ष्य की घोषणा करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 तक 5,000 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम हासिल करने की उम्मीद जताई है।

निवा बूपा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कृष्णन रामचंद्रन ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 24 महीनों के दौरान अपने कारोबार में भारी वृद्धि देखी है और वह अपनी प्रत्यक्ष के साथ-साथ डिजिटल साझेदारी का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है।

प्रमुख एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस) के कारोबार में वर्ष 2019-20 के दौरान 31 प्रतिशत और 2020-21 में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक सालाना आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वर्ष 2023-24 तक 5,000 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम हासिल करना है।’’

निवा बूपा ने कहा कि वह दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में आक्रामक रूप से अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है और उसने पिछले वर्ष के दौरान प्रत्येक 3.5 दिन में एक नया कार्यालय खोला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Niva Bupa expects gross written premium of Rs 5,000 crore by 2023-24

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे