Zerodha ऐप से एक झटके में आएंगे 1 लाख रु, नितिन कामथ ने लॉन्च किया नया फीचर, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Updated: May 30, 2024 18:11 IST2024-05-30T17:55:19+5:302024-05-30T18:11:22+5:30

जिरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "हमारा एक काम तत्काल निकासी की निवेशकों को सुविधा प्रदान करना के था"।

Nithin Kamath launches new feature on Zerodha app, Now Rs 1 lakh credit instantly | Zerodha ऐप से एक झटके में आएंगे 1 लाख रु, नितिन कामथ ने लॉन्च किया नया फीचर, यहां पढ़ें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजिरोधा ने दी निवेशकों को सुविधा को-फाउंडर नितिन कामथ ने दी एक्स पर जानकारीअब आप इतने रुपए एक साथ निकाल पाएंगे सीधे जिरोधा ऐप से

नई दिल्ली: जिरोधा को-फाउंडर नितिन कामथ ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर कर बताया कि अब निवेशक 1 लाख रुपए झट से निकाल पाएंगे। उन्होंने इस फीचर को अपने ऐप में भी दे रखा है। हालांकि, इससे पहले भी जिरोधा ऐप में कई अपडेट्स कर चुके हैं, लेकिन इसके तहत अब यूजर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच अपने लगाए रुपए हफ्ते भर में किसी भी दिन निकाल सकते हैं। तत्काल निकासी सुविधा के साथ, उपयोगकर्ता अपने जेरोधा खाते से अपने प्राथमिक बैंक खाते में तुरंत धनराशि ट्रांसफर कर सकते। 

को-फाउंडर नितिन कामथ ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "हमारा एक काम तत्काल निकासी की अनुमति देना था। तत्काल से मेरा मतलब तुरंत, शुरुआत के लिए, हम जिरोधा ऑनलाइन पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिना किसी अतिरिक्त लागत के, पूरे सप्ताह में ₹1 लाख तक की तत्काल निकासी की अनुमति देंगे''।

जिरोधा के ऑनलाइन ऐप पर निकासी करते समय ध्यान रखनी होगी ये बातें - 
तत्काल निकासी अनुरोध हफ्ते के आखिर में संभव, प्रतिदिन एक बार सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच आप आवेदन कर सकते हैं। 
नियमित निकासी अनुरोधों पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है और इसे किसी भी ऑर्डर प्लेस करें। 
निकासी अनुरोध कम से कम 100 रुपए होना चाहिए और प्रति दिन 1,00,000 रु से अधिक नहीं हो सकता। 
ग्राहकों के पास केवल कैश एंड कैरी (सीएनसी) बिक्री ऑर्डर होने चाहिए और उनके पास किसी अन्य प्रकार के ऑर्डर (बिना भरे, भरे या रद्द) या पद (खुले या बंद) नहीं होने चाहिए। 
उसी दिन जमा की गई धनराशि के लिए तत्काल निकासी सुविधा उपलब्ध नहीं है। 
यदि शेयर CNC बिक्री ऑर्डर के अलावा रद्द किए गए ऑर्डर वाला कोई खंड है, तो तत्काल निकासी उपलब्ध नहीं होगी। 
पिछले दिन होल्डिंग्स की बिक्री से प्राप्त धनराशि निपटान दिवसों, व्यापारिक छुट्टियों और सप्ताहांत पर निकासी योग्य शेष राशि में शामिल नहीं की जाएगी। 
तत्काल निकासी वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा समर्थित नहीं है।

Web Title: Nithin Kamath launches new feature on Zerodha app, Now Rs 1 lakh credit instantly

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे