एनएचएआई ने प. बंगाल सरकार को लिखे पत्र में कृषि-उद्योग केंद्र के लिए प्रस्तावित जमीन पर दावा किया
By भाषा | Updated: August 21, 2021 17:01 IST2021-08-21T17:01:20+5:302021-08-21T17:01:20+5:30

एनएचएआई ने प. बंगाल सरकार को लिखे पत्र में कृषि-उद्योग केंद्र के लिए प्रस्तावित जमीन पर दावा किया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प. बंगाल सरकार को पत्र लिखकर हुगली जिले के सिंदूर में जमीन पर कब्जे का दावा किया है। राज्य सरकार ने इस जमीन पर कृषि उद्योग केंद्र बनाने की योजना बनाई है। राज्य के एमएसएमई मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि एनएचएआई ने हुगली के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर दावा किया है कि इस कार्य के लिए जो जमीन तय की गई है, वह वास्तव में उसकी है। एनएचएआई ने कहा कि प्रस्तावित कृषि-उद्योग केंद्र के लिए जिस जमीन की बात हो रही है वह राज्य ने उसे दी थी। मंत्री ने कहा, ‘‘हम इस मामले पर गौर करेंगे। तीन-चार दिन में इसपर निर्णय हो जाएगा।’’ प्रस्तावित केंद्र टाटा नैनो की सिंगूर में छोड़ी गई परियोजना के पास है। यह जमीन काफी उपजाऊ है, इसलिए राज्य सरकार ने यहां कृषि-उद्योग केंद्र बनाने का फैसला किया है। इस बारे में एनएचएआई से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।