New Rules from 1 March 2025: 1 मार्च को बदल गए 6 नियम?, जेब पर असर, देखें क्या-क्या चेंज
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 1, 2025 05:33 IST2025-03-01T05:33:31+5:302025-03-01T05:33:31+5:30
New Rules from 1 March 2025: 1 मार्च 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव हो गया। गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बीमा भुगतान के नए नियम लागू हो गया।

file photo
New Rules from 1 March 2025: फरवरी महीना खत्म हो गया और आज से नया माह मार्च शुरू हो गया। नए महीने शुरू होते ही जेब पर असर दिखने लगा। सैलरी आते ही मीडिल फैमली हिसाब-किताब लिख कर रखती है। कहां और कैसे खर्च करना है। 1 मार्च 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव हो गया। गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बीमा भुगतान के नए नियम लागू हो गया। इसका सीधा असर घर और जेब पर दिखने को मिलेगा। एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर माह में बदल जाता है। पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली तारीख को कीमत में उठापटक करती है।
1. Rules Change from 1st March 2025: एलपीजी सिलेंडर की कीमत-
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख यानी 1 मार्च 2025 को बदल गए। सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। फरवरी की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई थी। आपको बता दें कि तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं।
2. Rules Change from 1st March 2025: विमान ईंधन की कीमत-
जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन हर महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियां जेट ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में संशोधन करती हैं। 1 मार्च को विमान ईंधन की कीमत में बदलाव दिख रहा है। आपको बता दें कि एटीएफ की कीमतों में बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों की जेब पर पड़ेगा।
3. Rules Change from 1st March 2025: बीमा प्रीमियम भुगताऩ-
बीमा प्रीमियम का भुगतान यूपीआई से कर सकते हैं। प्रीमियम का भुगतान करना बहुत आसान हो गया। IRDAI ने प्रीमियम भुगतान के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। इसका नाम बीमा-एएसबीए है। यह सुविधा 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई। यह सुविधा UPI पर आधारित होगी। यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
4. Rules Change from 1st March 2025: यूएएन एक्टिवेट की अंतिम तारीख-
यूएएन एक्टिवेट करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी है। ईपीएफओ की ईएलआई योजना का लाभ लेने के लिए यह काम जरूरी है।
5. Rules Change from 1st March 2025: म्यूचुअल फंड और डीमैट खाता-
सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नामांकन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, अब निवेशक अपने डीमैट अकाउंट या म्यूचुअल फंड फोलियो में अधिकतम 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। यह नियम 1 मार्च 2025 से लागू हो गया है।
6. Rules Change from 1st March 2025: 14 दिन बैंक बंद-
बैंक जाने से पहले गाइडलाइन जरूर पढ़ लें। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक अवकाश सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि आप मार्च के बचे कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें।