दिल्ली के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिये नई योजना की घोषणा

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:09 IST2021-03-09T20:09:10+5:302021-03-09T20:09:10+5:30

New plan for women empowerment announced in Delhi budget | दिल्ली के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिये नई योजना की घोषणा

दिल्ली के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिये नई योजना की घोषणा

नयी दिल्ली, नौ मार्च दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 2021- 22 का बजट पेश करते हुये कहा कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये एक नई योजना की शुरुआत करेगी। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 500 आंगनबाड़ी के बड़े केन्द्र बनाकर उन्हें अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका दी जायेगी।

दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘‘सहेली समन्वय केन्द्र’’ के तहत 500 के करीब बड़े आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किये जायेंगे जो कि विभिन्न महिला उद्यमियों द्वारा शुरू किये गये स्टार्ट अप्स की देखभाल करेंगे और स्वयं सहायता समूहों को भी आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

सिसोदिया ने बजट में सामाजिक कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग तथा अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 4,750 करोड़ रुपये रखे हैं।

उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर सूक्ष्म आर्थिक इकाइयों और स्वयं सहायता समूहों के लिये बैठक करने के विशेष व्यवस्था होगी। सिसोदिया ने कहा कि यह फैसला कोविड- 19 संकट और उसके बाद लगाये गये लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों की आजीविका पर पड़े प्रभाव का आकलन करने के लिये किये गये सर्वेक्षण के बाद लिया गया है।

इस सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक महामारी से पहले पिछले साल फरवरी में महिलाओं में बेरोजगारी की दर 26 प्रतिशत थी जो कि इस साल फरवरी में बढ़कर 40 प्रतिशत पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के बीच सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में जागरुकता लाने के लिये 33 स्वयं सहायता इकाइयां शुरू की जायेंगी।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले साल से दिल्ली में विशेष ‘‘महिला मोहल्ला क्लिनिक’’ खोले जायेंगे। पहले चरण में इस प्रकार के 100 क्लिनिक खोले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New plan for women empowerment announced in Delhi budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे