नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 13:49 IST2021-07-12T13:49:16+5:302021-07-12T13:49:16+5:30

Nepal signs agreement with SJVN for $1.3 billion power project | नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया

नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया

काठमांडू, 12 जुलाई नेपाल ने अपने पूर्वी हिस्से में 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए भारत की सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के साथ 1.3 अरब डॉलर का समझौता किया है, जो पड़ोसी देश में भारत द्वारा शुरू किया गया दूसरा बड़ा उद्यम होगा।

निवेश बोर्ड नेपाल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2017 की लागत अनुमानों के आधार पर सबसे बड़ी विदेशी निवेश वाली परियोजना पूर्वी नेपाल में संखुवासभा और भोजपुर जिलों के बीच स्थित है।

कुल 679 मेगावाट क्षमता वाली लोवर अरुण जलविद्युत परियोजना भारत द्वारा शुरू की गई दूसरी बड़ी परियोजना है। इससे पहले भारत ने 1.04 अरब अमेरिकी डॉलर लागत वाली 900 मेगावाट क्षमता की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना शुरू की थी।

निवेश बोर्ड नेपाल के अनुसार रविवार को काठमांडू में निवेश बोर्ड नेपाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील भट्ट और एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने परियोजना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना को बनाओ, रखो, चलाओ और सौंपो (बीओओटी) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal signs agreement with SJVN for $1.3 billion power project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे