नियो-बैंक जूपिटर ने 641 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:43 IST2021-12-29T22:43:49+5:302021-12-29T22:43:49+5:30

Neo-Bank Jupiter raises Rs 641 cr | नियो-बैंक जूपिटर ने 641 करोड़ रुपये जुटाए

नियो-बैंक जूपिटर ने 641 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर नियो बैंकिंग स्टार्टअप जूपिटर ने टाइगर ग्लोबल और सिकोया कैपिटल की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से श्रृंखला-सी वित्तपोषण दौर में 641.40 करोड़ रुपये (8.6 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं।

जूपिटर ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्तपोषण के इस दौर के बाद उसका मूल्यांकन 5,302 करोड़ रुपये या 71.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। साधारण भाषा में कहा जाए, तो नियो बैंक डिजिटल बैंक होते हैं और इनकी शाखाएं नहीं होतीं।

वित्तपोषण के इस दौर में टाइगर ग्लोबल, सिकोया इंडिया और अमेरिका स्थित उद्यम कोष क्यूईडी इन्वेस्टर्स के अलावा मौजूदा निवेशकों मसलन मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया ने भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neo-Bank Jupiter raises Rs 641 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे