भारत-चिली के बीच व्यापार करार के विस्तार को बातचीत अंतिम चरण में : अधिकारी

By भाषा | Published: November 22, 2020 05:15 PM2020-11-22T17:15:36+5:302020-11-22T17:15:36+5:30

Negotiations for expansion of India-Chile trade agreement in final stage: officials | भारत-चिली के बीच व्यापार करार के विस्तार को बातचीत अंतिम चरण में : अधिकारी

भारत-चिली के बीच व्यापार करार के विस्तार को बातचीत अंतिम चरण में : अधिकारी

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारत और दक्षिण अमेरिकी देश चिली के बीच तरजीही व्यापार करार के विस्तार के लिए वार्ता अंतिम चरण में है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देश करार के तहत करीब 400 और उत्पादों को शामिल करेंगे।

दोनों देशों के बीच तरजीही व्यापार करार (पीटीए) पर आठ मार्च, 2006 को दस्तखत हुए थे। यह करार अगस्त, 2007 से लागू हुआ था। 2016 में करार का दायरा बढ़ाते हुए इसमें और उत्पाद शामिल किए गए थे। अभी करार के तहत करीब 2,000 उत्पाद शामिल है। पीटीए में दोनों व्यापारिक भागीदारी आपसी व्यापार वाली वस्तुओं पर शुल्कों में कटौती करते हैं या उसे पूरी तरह समाप्त करते हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘करार के दूसरे विस्तार के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। करार के तहत 400 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा।’’

अधिकारी ने कहा कि लिथियम और तांबा अयस्क जैसे उत्पाद अब करार के तहत आएंगे। लातिनी अमेरिकी देशों में चिली भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negotiations for expansion of India-Chile trade agreement in final stage: officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे