विनियम दर के उतार-चढ़ाव से बचाव को विदेशी मुद्रा बफर की जरूरत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:24 IST2021-07-13T23:24:34+5:302021-07-13T23:24:34+5:30

विनियम दर के उतार-चढ़ाव से बचाव को विदेशी मुद्रा बफर की जरूरत
नयी दिल्ली, 13 जुलाई भारत को खुद को विनिमय दर के उतार-चढ़ाव से संरक्षित रखने को विदेशी मुद्रा के बफर भंडार की जरूरत है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को यह बात कही।
राजन ने कहा कि अदला-बदली लाइन के लिए हमारे कोई दोस्त नहीं हैं और 2013 के ‘टैपर टैंट्रम’ में सिर्फ जापान एकमात्र देश था जिसने हमारी मदद की थी।
आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि 2013 के टैपर टैंट्रम के दौरान भारत ने अदला-बदली लाइन की मांग की थी, लेकिन उस समय सिर्फ जापान ने हमारी मदद की थी।
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें संरक्षण के लिए अदला-बदली लाइन की जरूरत है। हमारा कोई दोस्त नहीं है। यहां तक कि यूरोपीय संघ को भी फेडरल रिजर्व से अदला-बदली की सुविधा मिली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।