नयी दिल्ली, 30 नवंबर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एमएसएमई इकाइयों की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने की भरोसेमंद नीति बनाने का अनुरोध किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार राणे ने वित्त मंत्री से मुलाकात कर अपने मंत्रालय का बजट बढ़ाने और प्रमुख योजनाएं जारी रखने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 महामारी से प्रभावित एमएसएमई इकाइयों के लिये कर्ज जरूरत के मुद्दे को भी रखा।
बयान के अनुसार, ‘‘मंत्री ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात की और देश में एमएसएमई की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को लेकर चीन से बाहर निकल रहे विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिये भरोसेमंद नीति की जरूरत बतायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।