आईएलएंडएफएस को इनविट के पहले चरण के लिए एनसीएलटी की मंजूरी
By भाषा | Updated: October 30, 2021 16:49 IST2021-10-30T16:49:29+5:302021-10-30T16:49:29+5:30

आईएलएंडएफएस को इनविट के पहले चरण के लिए एनसीएलटी की मंजूरी
मुंबई, 30 अक्टूबर कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) ने शनिवार को कहा कि उसे अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) के पहले चरण को शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी मिल गई है।
आईएलएंडएफएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसे इस संबंध में शनिवार को एनसीएलटी से मंजूरी मिली है।
इस मंजूरी के साथ बरवा अड्डा एक्सप्रेसवे लिमिटेड, बालेश्वर खड़गपुर एक्सप्रेसवे लिमिटेड, सीकर बीकानेर हाइवे लिमिटेड, ईस्ट हैदराबाद एक्सप्रेसवे लिमिटेड, मुरादाबाद बरेली एक्सप्रेसवे लिमिटेड और झारखंड रोड प्रोजेक्ट्स इम्प्लिमेंटेशन कंपनी लिमिटेड परियोजनाओं.... को इनविट के पहले चरण के तहत हाल में बनी रोडस्टार इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को हस्तांतरित किया जाएगा।
समूह ने कहा कि इन छह सड़क परियोजनाओं की विशेष इकाइयों (एसपीवी) को 9,214 करोड़ रुपये के कुल मूल्यांकन पर इनविट में स्थानांतरित किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि इनविट में स्थानांतरित होने के बाद ये एसपीवी, आईएलएंडएफएस की कंपनियों को दी गई ऋण भुगतान की छूट से हट जाएंगी और अपने कर्ज का भुगतान खुद करेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।