एनसीडीईएक्स ने दूसरे क्षेत्रीय कृषि-सूचंकाक वायदा अनुबंध की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 31, 2021 17:38 IST2021-08-31T17:38:44+5:302021-08-31T17:38:44+5:30

NCDEX launches second regional agro-index futures contract | एनसीडीईएक्स ने दूसरे क्षेत्रीय कृषि-सूचंकाक वायदा अनुबंध की शुरुआत की

एनसीडीईएक्स ने दूसरे क्षेत्रीय कृषि-सूचंकाक वायदा अनुबंध की शुरुआत की

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने मंगलवार को अपने दूसरे क्षेत्रीय कृषि-सूचकांक आधारित वायदा अनुबंध एनसीडीईएक्स सोयडेक्स की शुरुआत की। एनसीडीईएक्स सोयडेक्स मूल्य आधारित सूचकांक है, जो अपने अंतर्निहित सोयाबीन ओर रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंधों की कीमतों में बदलाव की तत्काल आधार पर निगरानी करती है। एक्सचेंज ने मंगलवार को बयान में कहा कि कृषि जिंस खंड में यह लगातार दूसरा क्षेत्रीय अनुबंध है। पहला अनुबंध एनसीडीईएक्स ग्वारेक्स था, जो 16 अगस्त को शुरू हुआ। नए सूचकांक में सोयाबीन और रिफाइंड सोया तेल का भारांश क्रमश: 67.92 प्रतिशत और 32.08 प्रतिशत रहेगा। एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण रास्ते ने कहा कि आज हमने एनसीडीईएक्स सोयडेक्स वायदा अनुबंध की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह अनुबंध ऐसे समय शुरू किया गया है जबकि तिलहन के दामों में वैश्विक और घरेलू कारकों की वजह से उतार-चढ़ाव है। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि इस अनुबंध को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCDEX launches second regional agro-index futures contract

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NCDEX