एनबीसीसी ने कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए सीएसडीसीआई के साथ समझौता किया
By भाषा | Updated: September 2, 2021 18:47 IST2021-09-02T18:47:28+5:302021-09-02T18:47:28+5:30

एनबीसीसी ने कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए सीएसडीसीआई के साथ समझौता किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड ने परियोजना स्थलों पर कौशल शिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए भारतीय निर्माण कौशल विकास परिषद (सीएसडीसीआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।एनबीसीसी ने एक बयान में कहा कि उसने 27 अगस्त को सीएसडीसीआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।एनबीसीसी के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन प्रबंधन) मानस कविराज और सीएसडीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र देशपांडे ने अपने-अपने संगठनों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए। बयान के मुताबाकि, "समझौता ज्ञापन के तहत एनबीसीसी भारत में विभिन्न निर्माण स्थलों पर कौशल विकास और पूर्व शिक्षण मान्यता (आरपीएल) कार्यक्रमों का संचालन करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।