Post Office Scheme: कम इन्वेस्टमेंट से चाहते हैं ज्यादा मुनाफा, तो बेस्ट है ये सरकारी स्कीम, जानें पात्रता और ब्याज
By अंजली चौहान | Updated: July 21, 2025 05:25 IST2025-07-21T05:25:22+5:302025-07-21T05:25:22+5:30
National Savings Certificate (NSC):यह सरकारी योजना गारंटीड रिटर्न देती है, इसलिए आपको बाज़ार के उतार-चढ़ाव की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। चालू तिमाही के लिए, ब्याज दर 7.7% प्रति वर्ष निर्धारित है।

Post Office Scheme: कम इन्वेस्टमेंट से चाहते हैं ज्यादा मुनाफा, तो बेस्ट है ये सरकारी स्कीम, जानें पात्रता और ब्याज
National Savings Certificate (NSC): हर शख्स अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में रखना चाहता है। मगर रकम निवेश करने के समय किसी भी शख्स के दिमाग में दो ही चीजें घूमती हैं। एक बड़ी चिंता पैसे की सुरक्षा को लेकर रहती है तो वहीं अच्छे रिटर्न मिले, इस पर भी किसी भी निवेशक की नजर होती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई बचत की बेहतरीन योजनाएं उपलब्ध हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं।
भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) की ऐसी ही एक स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) भी है। पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम फिलहाल 6.8 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रही है। इस एनएससी स्कीम में आप जितने पैसे निवेश करेंगे, उसमें ब्याद जुड़ता जाएगा और फिर आपको पूरी रकम मैच्यूरिटी के समय मिल जाएगी।
NSC मैच्यूरिटी की सीमा क्या है
एनएससी में मैच्यूरिटी की सीमा 5 साल है। वैसे आप अगर चाहें तो मैच्यूरिटी की सीमा को और 5 साल के लिए बढ़ सकते हैं। एनएससी में निवेश के लिए कम से कम 100 रुपये डालने जरूरी हैं। यही सबसे न्यूनतम राशि है। हालांकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। एनएससी का फायदा ये भी है इसमें निवेश पर टैक्स बचत भी आप कर सकते हैं।
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत एनएससी निवेशक 1.5 लाख रुपये के निवेश तक टैक्स में छूट पा सकते हैं। इस समय आप 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये तक के एनएससी प्राप्त कर सकते हैं। आप अलग-अलग कीमतों पर जितने चाहें उतने सर्टिफिकेट खरीदकर एनएससी में निवेश कर सकते हैं।
पांच साल में 6 लाख तक का ब्याज
अगर कोई निवेशक एनएससी में 15 लाख का निवेश करता है तो वह 5 साल में 6.8 प्रतिशत की दर पर 20.85 लाख रुपये प्राप्त कर सकता है। इस तरह अगर आप देखें तो पांच साल में करीब 6 लाख रुपये का रिटर्न आपको मिल रहा है।
आसान शब्दों में अगर कहें तो हर महीने के हिसाब से अगर आप 25 हजार रुपये निवेश यहां करते हैं तो ये साल में तीन लाख रुपये हो जाएंगे।
पांच साल में मैच्यूरिटी आने तक ये राशि 15 लाख हो जाएगी और फिर जो आपको रिटर्न आएगा ये करीब 21 लाख रुपये होगा। आप ऐसे स्कीम देश भर में किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से ले सकते हैं।