National Highway Toll Collection: यूपी से 7060 करोड़ रुपये का ‘टोल’?, नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी जानकारी, देखें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 19:48 IST2025-04-02T19:46:47+5:302025-04-02T19:48:21+5:30

फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सबसे अधिक 7,060 करोड़ रुपये का ‘टोल’ एकत्र किए, इसके बाद राजस्थान ने 5,967.13 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र ने 5,115.38 करोड़ रुपये टोल एकत्र किए।

National Highway Toll Collection Toll Rs 7060 crore from UP Nitin Gadkari information in Rajya Sabha Rajasthan collected Rs 5967-13 Maharashtra Rs 5,115-38 crore | National Highway Toll Collection: यूपी से 7060 करोड़ रुपये का ‘टोल’?, नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी जानकारी, देखें दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुक्त इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली को लागू करने का भी निर्णय लिया है।अंतिम रूप दिए जाने के बाद इनके कार्यान्वयन के वित्तीय प्रभाव का पता लगाया जा सकता है।वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 34,805 करोड़ रुपये का निजी निवेश हासिल किया।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश उन राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-फरवरी अवधि में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल के माध्यम से उच्च राजस्व जुटाया है। यह जानकारी बुधवार को संसद को दी गयी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सबसे अधिक 7,060 करोड़ रुपये का ‘टोल’ एकत्र किए, इसके बाद राजस्थान ने 5,967.13 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र ने 5,115.38 करोड़ रुपये टोल एकत्र किए।

गडकरी ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के चयनित खंडों पर उपलब्ध तकनीक के साथ बाधा मुक्त इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली को लागू करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार (टोल) ‘पास’ प्रणाली के विवरण पर काम कर रही है। ‘पास’ प्रणाली के विवरण को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इनके कार्यान्वयन के वित्तीय प्रभाव का पता लगाया जा सकता है।’’

एक अलग प्रश्न का उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सरकार मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) के विकास और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर निष्पादित एनएच विकास परियोजनाओं के लिए निजी निवेश किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अनुसार, सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 19,232 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 34,805 करोड़ रुपये का निजी निवेश हासिल किया।’’

Web Title: National Highway Toll Collection Toll Rs 7060 crore from UP Nitin Gadkari information in Rajya Sabha Rajasthan collected Rs 5967-13 Maharashtra Rs 5,115-38 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे