नयी दिल्ली, 17 मई सीके बिड़ला समूह की कंपनी नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज (एनईआई)
ने कोविड-19 के खिलाफ अभियान में मदद के लिए राजस्थान सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान में दिए हैं।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग से निपटने में राज्य की मदद के लिए ये कंसन्ट्रेटर खासतौर पर आयात किए गए हैं।
एनईआई ने कहा कि हर कंसन्ट्रेटर की क्षमता 10 लीटर है और उसमें दो नोजल लगे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर एक साथ दो मरीज उसका इस्तेमाल कर सकें।
कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ रोहित साबू ने कहा, "क्षेत्र में 75 साल से ज्यादा समय से मौजूद एक पुराना ब्रांड होने के चलते मुश्किल के इस समय राज्य सरकार की मदद को लेकर प्रतिबद्ध होना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपने प्रयासों के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि अस्पताल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग से निपटने में सक्षम हों और इस तरह से जिंदगियां बचायी जा सकें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।